नयी दिल्ली : ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वाले पर्यटक अब लंबी कतारों से बच सकते हैं क्योंकि सरकार ने इस ऐतिहासिक धरोहर की टिकट खिड़की 45 मिनट पहले खोलने का फैसला किया है.
लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने यह जानकरी दी. मंत्री ने कहा कि ताजमहल के द्वार खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है और टिकट खिड़की भी अब पहले खुलेंगी ताकि आंगतुकों को आसानी हो सके.
इसे भी पढ़ें…
ताज महल की सैर हुई महंगी, मुख्य मकबरा तक जाने के लिए अब देने होंगे 200 रुपये
शर्मा ने कहा, टिकट खिड़की सूर्योदय से 45 मिनट पहले खुलेगी और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होगी. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2018 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार पर्यटकों से संबंधित ताजमहल का गेट सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलेगा और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होगा.
यह मुगलकालीन पर्यटन स्थल शुक्रवार को पर्यटकों के लिए बंद होता है. पहले इसके द्वार और टिकट खिड़कियां सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच के समय में खुली रहती थीं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी