गुजरात के भावनगर में नाले में गिरा ट्रक, 26 की मौत, चीख-पुकार के बाद लोग पहुंचे मदद को

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर जिला में रंगोडा के पास मंगलवार सुबह लोगों से भरा एक ट्रक नाले में जा गिरा. इस हादसे में 26 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. शुरूआती प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 9:35 AM

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर जिला में रंगोडा के पास मंगलवार सुबह लोगों से भरा एक ट्रक नाले में जा गिरा. इस हादसे में 26 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. शुरूआती प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में लगभग 60 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा , जिससे उसमेंसवार 26 लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद वहीं चीख-पुकार मच गयी. चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक में फंसे लोगों को निकाला.

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुट गयी. खबरों की मानें तो ट्रक में सवार लोग जैनी श्रद्धालु थे, जो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे.

खबर लिखे जाने तक हादसे की सही वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article