गुरुग्राम : शादी समारोह में चार वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न, एक गिरफ्तार

गुरुग्राम : गुरुग्राम के एक नामी होटल में एक विवाह समारोह के दौरान चार साल की एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आयी है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रोहित एक डिस्क जॉकी के लिए सिस्टम ऑपरेटर का काम करता था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 11:24 AM
an image


गुरुग्राम :
गुरुग्राम के एक नामी होटल में एक विवाह समारोह के दौरान चार साल की एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आयी है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रोहित एक डिस्क जॉकी के लिए सिस्टम ऑपरेटर का काम करता था. वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल का रहने वाला है और दिल्ली के पटेल नगर में रहता है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल रात की है जब बच्ची का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर15 के एक होटल में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. उन्होंने बताया, “ बच्ची गलती से पुरुष शौचालय में चली गई जहां आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.” अधिकारी ने बताया, “

बच्ची किसी तरह वहां से बच कर भागी और उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी.” पीड़िता के पिता, होटल के कर्मचारियों और कुछ मेहमानों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अधिकारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण( पोक्सो) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version