दाऊद ने कहा भारत आना चाहता हूं, बोले उज्‍ज्‍वल निकम -बेगर्स हैव नो चॉइस…

नयी दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने एक बार फिर भारत लौटने की इच्छा जतायी है. इसकी जानकारी भारत में दाऊद इब्राहिम के वकील श्याम केसवानी ने दी है. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन कुछ शर्तों के साथ भारत लौटने को सहमत है, लेकिन भारत सरकार ने उसकी शर्तों को नहीं माना है.... केसवानी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 7:33 AM
feature

नयी दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने एक बार फिर भारत लौटने की इच्छा जतायी है. इसकी जानकारी भारत में दाऊद इब्राहिम के वकील श्याम केसवानी ने दी है. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन कुछ शर्तों के साथ भारत लौटने को सहमत है, लेकिन भारत सरकार ने उसकी शर्तों को नहीं माना है.

केसवानी ने यह बात थाने कोर्ट के बाहर कही. जहां वह दाऊद के भाई इकबाल इब्राहिम पर चल रहे उगाही के मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि दाऊद चाहता है कि उसे भारत में सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में ही रखा जाए.

आगे केसवानी ने कहा कि दाऊद ने कुछ साल पहले भी भारत आने की इच्छा व्यक्त की थी. उस वक्त उसने जाने मानें वकील राम जेठमलानी से बात भी की थी. हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए उज्ज्वल निकम ने कहा कि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है….बेगर्स हैव नो चॉइस… दाऊद के वकील को यह किसने बताया कि वह (दाऊद) सरेंडर करने की इच्छा जता रहा है. यदि दाऊद ने अपने वकील से संपर्क किया है तो हमारी जांच एजेंसियों को उसका पता लगाना चाहिए. उन्होंने इन खबरों को एक अफवाह करार दिया है.

यहां चर्चा कर दें कि आर्थर रोड जेल वही जेल है जहां मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी देने से पहले चार साल तक रखा गया था.

गौर हो कि दाऊद के भारत लौटने की इच्छा को लेकर केसवानी का यह बयान महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के उस बयान के छह महीने बाद आया है जिसमें उन्होंने भी दाऊद को लेकर कुछ इसी तरह की बातें कही थी. ठाकरे ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम काफी बीमार चल रहा है और वह भारत लौटना चाहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version