राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निर्माण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है.... अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्‍ट्रपति ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 9:36 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निर्माण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं.

यह दिन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के व्‍यक्‍तिगत या पेशेवर स्‍तर पर किये गये योगदान को पहचान देने और सम्‍मानित करने का अवसर है.

उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अक्‍सर बड़ी चुनौतियों के बीच अपने प्रयासों से सराहनीय सफलता हासिल की है. वे अपने परिवारों के साथ ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

कोविंद ने कहा, इस अवसर पर हम सब मि‍लकर एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जहां महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो सके और राष्ट्र के विकास में वह अपना उत्‍कृष्‍ट योगदान दे सकें.

राष्ट्रपति ने कहा, हम सबको एक ऐसे भविष्य के निर्माण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को समान अवसर और समान व्‍यवहार के रूप में वह सब मि‍ले जिसकी वह हकदार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version