पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम को वायरल करने वाला चढ़ा एसपीजी के हत्थे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़े कार्यक्रम का मिनट टू मिनट सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. एसपीजी के अधिकारियों के निर्देश पर कैंट थाने में इंस्पेक्टर विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर अनुपम पांडेय के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 12:59 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़े कार्यक्रम का मिनट टू मिनट सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. एसपीजी के अधिकारियों के निर्देश पर कैंट थाने में इंस्पेक्टर विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर अनुपम पांडेय के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया की मदद से अनुपम पांडेय का नाम और पता निकालने के बाद कैंट पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. प्रधानमंत्री के शहर में आगमन से पहले रविवार को उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम वाट्सएप सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफाॅर्म पर वायरल हुआ था. खुफिया इकाइयों से यह जानकारी एसपीजी के अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए नाराजगी जतायी.
इसके साथ ही, वाराणसी जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अनुपम पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है. उसके नाम को पता करने के साथ ही निवास स्थान का पता लगाया जा रहा है.