Home National CBSE का दावा, पेपर लीक नहीं हुआ, शरारती तत्वों ने पेपर लीक की खबर फैलाई

CBSE का दावा, पेपर लीक नहीं हुआ, शरारती तत्वों ने पेपर लीक की खबर फैलाई

0
CBSE का दावा, पेपर लीक नहीं हुआ, शरारती तत्वों ने पेपर लीक की खबर फैलाई

नयी दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं का पेपर लीक होने की खबर को खारिज कर दिया और कहा कि कुछ शरारती तत्वोंने पेपर लीक होने की खबर को फैलाया. दरअसल पेपर लीक होने की बात महज अफवाह है. आज सुबह ऐसी खबर आयी थी कि 12वीं परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, आज एकाउंट का पेपर था. पेपर लीक होने की खबर आने के बाद सीबीएसई ने मामले की जांच शुरू कर दी, जांच के बाद सीबीएसई की ओर से यह दावा पेश किया गया कि पेपर लीक होने की खबर गलत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही वाट्‌सएप पर एकाउंट का पेपर वायरल हो रहा था.

ऐसी सूचना भी मिली है कि बोर्ड आज की परीक्षा रद्द कर सकता है. आज सुबह करीब पौने दस बजे एकाउंट का पेपर परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया था. पेपर लीक की खबर सामने आने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीएसई 12वीं कक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत मिली है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनती छात्रों को नहीं उठाना पड़े.’
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version