केजरीवाल की पार्टी के संकट पर नीरजा चौधरी की त्वरित टिप्पणी, लोगों को निराशा हाथ लग रही है…
केजरीवाल ने अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है और यह माफीनामा कल से सोशल मीडिया में वायरल है.पूरी घटनाक्रम को लेकर आप नेताओं में बेहद नाराजगी है.पार्टी के पंजाब प्रांत अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने इस्तीफा दे दिया. वहीं आम आदमी पार्टी से पूर्व में जुड़े रहे मयंक गांधी ने भी ट्वीट […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 12:40 PM
केजरीवाल ने अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है और यह माफीनामा कल से सोशल मीडिया में वायरल है.पूरी घटनाक्रम को लेकर आप नेताओं में बेहद नाराजगी है.पार्टी के पंजाब प्रांत अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने इस्तीफा दे दिया. वहीं आम आदमी पार्टी से पूर्व में जुड़े रहे मयंक गांधी ने भी ट्वीट कर नाराजगी जतायी है.
He has reached depth that we had never imagined. Ashamed that we were part of all the lies and deceit. https://t.co/Zx9Hufz8Mx