मुंबई में ओला-उबर चालकों की हड़ताल, दूसरी गाडि़यों के शीशे तोड़ रहे राज ठाकरे के आदमी, VIDEO
मुंबई : एप आधारित टैक्सी सेवा ओला और उबर के चालक कमाई घटने के कारण सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की परिवहन शाखा महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना ने हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल के दौरान आज मुंबई में राज ठाकरे के पार्टी कार्यकत्ताओं […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 2:35 PM
मुंबई : एप आधारित टैक्सी सेवा ओला और उबर के चालक कमाई घटने के कारण सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की परिवहन शाखा महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना ने हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल के दौरान आज मुंबई में राज ठाकरे के पार्टी कार्यकत्ताओं को दूसरी टैक्सियों के शीशे तोड़ते देखा गया.
एक टैक्सी का शीशा तोड़ते हुए एमएनएस नेता नितिन नंदगांवकर को कैमरे में भी कैद किया गया. एमएनएस का दावा है कि काम कम होने की वजह से कई गाड़ी चालक लागत निकालने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के अध्यक्ष संजय नाइक ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि कैब कंपनियां आज वार्ता के लिए आगे आयेंगी और सरकार के साथ चर्चा करेंगी कि वे कैसे काले-पीले रंग की टैक्सी समेत अन्य परिवहन के सार्वजनिक साधनों के बराबर आ सकते हैं.’
#WATCH Mumbai taxi drivers strike: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) leader Nitin Nandgaonkar breaks windshield of a taxi which was plying in the city pic.twitter.com/ZERyZXU68h
उन्होंने कहा, ‘यदि कोई बैठक या समाधान नहीं निकलता है तो हम अपनी अगली कार्रवाई के लिए निर्णय लेंगे.’ मुंबई टैक्सी मैन यूनियन समेत अन्य टैक्सी संगठनों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. अकेले मुंबई में 45,000 से ज्यादा एप आधारित टैक्सियां हैं लेकिन काम कम होने से सड़क पर 20 प्रतिशत कम टैक्सियां दौड़ रही हैं. कैब कंपनी ओला और उबर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.