Facebook डाटा विवाद के बीच यूआर्इडीएआर्इ सीर्इआे का सुप्रीम कोर्ट में दावा, पूरी तरह Safe है आधार

नयी दिल्ली : दुनिया भर में फैले फेसबुक डाटा विवाद के बीच यूआर्इडीएआर्इ के सीर्इआे ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवार्इ के दौरान गुरुवार को यह दावा किया है कि डाटा की सुरक्षा के मामले में आधार पूरी तरह से सुरक्षित है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड में दर्ज आम लोगों से जुड़ी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 7:39 PM
an image

नयी दिल्ली : दुनिया भर में फैले फेसबुक डाटा विवाद के बीच यूआर्इडीएआर्इ के सीर्इआे ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवार्इ के दौरान गुरुवार को यह दावा किया है कि डाटा की सुरक्षा के मामले में आधार पूरी तरह से सुरक्षित है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड में दर्ज आम लोगों से जुड़ी जानकारी की सुरक्षा को लेकर सुनवार्इ की गयी. सुनवाई के दौरान यूआर्इडीएआर्इ के सीईओ अजय भूषण ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिया.

इसे भी पढ़ेंः आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा, देना होगा 18 फीसदी GST

सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपने 80 मिनट के इस प्रजेंटेशन में बताया कि आधार में दर्ज डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है. भूषण ने कोर्ट को बताया कि आधार का सारा बॉयोमैट्रिक डाटा 2048 बाइट एनक्रिप्शन से सुरक्षित है. लिहाजा इस डाटा को चुरा पाना किसी के लिए असंभव जैसा है.

भूषण ने आधार कार्ड की लागत को लेकर भी कोर्ट को बताया कि एक आधार कार्ड का खर्च एक डॉलर से भी कम है. हालांकि, बायोमैट्रिक सॉफ्टवेयर हम बाहर से मंगाते हैं, लेकिन डाटा कंट्रोल हमारे पास होता है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि आधार का सर्वर इंटरनेट से नहीं जुड़ा होता है.

हम आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं करते हैं, सिर्फ केवाईसी के लिए ही निजी जानकारी दी जाती है. यहां तक कि अगर किसी आधार कार्ड से कोई लेन-देन होता है, तो हम यूआर्इडीएआर्इ लोकेशन या लेन-देन के उद्देश्य को इकट्ठा नहीं करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version