खुशखबरी! रेलवे में 20,000 अतिरिक्त नौकरियां

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि रेलवे पूर्व में की गयी 90,000 रिक्तियों पर भर्ती के अलावा 20,000 और लोगों की भर्ती करेगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ा कर एक लाख दस हजार कर दी गयी है. गोयल ने ट्वीट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 7:33 AM
an image

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि रेलवे पूर्व में की गयी 90,000 रिक्तियों पर भर्ती के अलावा 20,000 और लोगों की भर्ती करेगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ा कर एक लाख दस हजार कर दी गयी है. गोयल ने ट्वीट किया, ‘रेलवे में युवाओं के लिए 1,10,000 नौकरियां, दुनिया में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में शामिल यह अभियान अब और बड़ा हुआ.

मंत्री ने कहा कि रेल पुलिस बल (आरपीएफ) एवं रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में कुल 9,000 पद रिक्त है और 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं. अधिकारियों ने बताया कि रेल पुलिस, लोकोमोटिव चालक एवं तकनीशियनों की नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं ली जायेंगी. ग्रुप सी (26,502 अतिरिक्त लोको पायलट( एएलपी) एवं तकनीशियन पदों) और ग्रुप डी (62,907 पदों) के लिए अधिसूचना एवं आवेदन पहले ही जारी कर दिये गये हैं. आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जायेंगी.

ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 (रात 11 बजकर 59 मिनट) है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version