केरल के कॉलेज प्रोफेसर की विवादित टिप्पणी, जीन्स-शर्ट पहननेवाली महिलाएं देतीं हैं किन्नरों को जन्म

कासरगोड/तिरूवनंतपुरम : केरल के एक काॅलेज के प्रोफेसर ने बुधवार को यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि जीन्स और शर्ट पहनने वाली महिलाएं ‘ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी.’ राज्य सरकार ने कहा है कि उसने प्रोफेसर रजित कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने और उन्हें स्कूलों तथा कालेजों में सरकार द्वारा प्रायोजित जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 8:27 PM
an image

कासरगोड/तिरूवनंतपुरम : केरल के एक काॅलेज के प्रोफेसर ने बुधवार को यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि जीन्स और शर्ट पहनने वाली महिलाएं ‘ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी.’ राज्य सरकार ने कहा है कि उसने प्रोफेसर रजित कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने और उन्हें स्कूलों तथा कालेजों में सरकार द्वारा प्रायोजित जागरूकता कक्षाओं से दूर रखने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘रजित कुमार ने अब तक अपना विवादित बयान वापस नहीं लिया है. सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने पर विचार कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं और लगातार महिला विरोधी टिप्पणियां कर रहे हैं.’ कलाडी के श्री संकर संस्कृत विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर कुमार ने कसारगोड में छात्रों के लिए एक जागरूकता कक्षा के दौरान कथित रूप से कहा कि जीन्स, शर्ट पहननेवाली तथा पुरुषों की तरह कपड़े पहननेवाली महिलाएं ‘ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी.’ उन्होंने कहा कि केरल में छह लाख से अधिक ट्रांसजेंडर हैं. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता अच्छे चरित्र के नहीं होते हैं वे ‘आझॅटिज्म और सेरेब्रल पाल्सी (प्रमस्तिष्क पक्षाघात) से पीड़ित होते हैं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version