NIA ने पाकिस्तानी राजनयिक को किया वांटेड की लिस्ट में शामिल, जानिये कौन हैं ये…?
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआर्इए) ने सोमवार को पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबीर सिद्दीकी के नाम को वांटेड की सूची में शामिल किया है. समाचार एजेंसी एएनआर्इ ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी की ट्वीट के अनुसार, एनआर्इए ने पाकिस्तानी राजनयिक की फोटो जारी करते हुए […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 11:15 AM
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआर्इए) ने सोमवार को पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबीर सिद्दीकी के नाम को वांटेड की सूची में शामिल किया है. समाचार एजेंसी एएनआर्इ ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी की ट्वीट के अनुसार, एनआर्इए ने पाकिस्तानी राजनयिक की फोटो जारी करते हुए उनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी देने की बात कही है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, एनआर्इए ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी दूतावास में वीजा काउंसिलर के तौर पर काम करने वाले राजनयिक आमिर ज़ुबैर सिद्दीकी के नाम को अपनी वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है. जांच एजेंसी ने जुबैर सिद्दकी की तस्वीर जारी करते हुए उनके बारे में किसी प्रकार की सूचना देने की बात भी कही है.
National Investigation Agency (NIA) has put a Pakistani diplomat on its wanted list and released his photo, seeking information. pic.twitter.com/mqNXhB0ojU
इसके पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान के राजयनिक आमिर ज़ुबैर सिद्दीकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. सिद्दीकी के खिलाफ दक्षिण भारत में स्थित अमेरिकी और इस्राइली वाणिज्य दूतावासों पर आतंकी हमला करने की कथित साजिश करने का आरोप है.
आरोप है कि सिद्दीकी ने श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग में अपने कार्यकाल के दौरान 2014 में भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रची थी. सिद्दकी का नाम श्रीलंका के निवासी शाकिर हुसैन ने लिया था. अदालत में इकबाल-ए-जुर्म करने के बाद हुसैन फिलहाल जेल में सजा काट रहा है.