Home National JEE Main 2018 परीक्षा के प्रश्नपत्र की फर्जी खबर चलाने वाली वेबसाइट पर प्राथमिकी

JEE Main 2018 परीक्षा के प्रश्नपत्र की फर्जी खबर चलाने वाली वेबसाइट पर प्राथमिकी

0
JEE Main 2018 परीक्षा के प्रश्नपत्र की फर्जी खबर चलाने वाली वेबसाइट पर प्राथमिकी

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने एक वेबसाइट के मालिक के खिलाफ ‘फर्जी खबर’ प्रचारित करने की शिकायत दर्ज करायी है. बोर्ड ने बताया कि वेबसाइट पर एक फर्जी खबर चलायी गयी कि जेईई (मुख्य परीक्षा) के कुछ प्रश्न एक कोचिंग संस्थान के वर्ष 2016 के मॉक टेस्ट से उठाये गये.

बोर्ड ने कहा कि नारायणा कोचिंग एकेडमी के मॉक टेस्ट के समान प्रश्न बताने वाली यह खबर ‘पूरी तरह आधारहीन’ हैं और बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रचारित की गयी. एक बयान में सीबीएसइ ने कहा कि उसने इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है और मांग की है कि खबर प्रचारित करने वाली वेबसाइट के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये.

जेईई (मुख्य) परीक्षा का छठा संस्करण आठ अप्रैल को 1,621 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. बोर्ड ने बताया कि ऐसी अफवाहें थीं कि फिजिक्स के सात से आठ प्रश्न बिल्कुल उन प्रश्नों के समान थे, जो 2016 में नारायणा एकेडमी ने मॉक टेस्ट में पूछे थे. यह खबर वेबसाइट cisthetaglobal.com (सिसदटैगग्लोबल डॉट कॉम) पर प्रकाशित हुई थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version