नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप के बाद देशभर में दुष्कर्म के खिलाफ एक माहौल बना. जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हुए. हांथों में मोमबत्ती लिये लोग सड़क पर निकले. विरोध प्रदर्शन में छात्राओं ने लाठियां खायी. देश में कड़े कानून की मांग हुई. फार्स्ट ट्रैक कोर्ट बने. क्या बदला ?. दुष्कर्म की घटना बढ़ती चली गयी. निर्भय़ा के बाद ऐसी कई घटनाएं सामने आयी. 2012 ‘निर्भया’ रेप के बाद कानूनों में बदलाव हुआ. इस बदलाव ने आकड़ों के सिवा कुछ नहीं बदला दुष्कर्म की घटना में 9 फीसद की बढोत्तरी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें