बच्ची की उम्र नौ से ग्यारह साल के बीच
सूरत: उन्नाव व कटुआ गैंगरेप कांड पर देश में मचे हंगामे के बीच गुजरात के सूरत में भी बलात्कार के एक विभत्स मामले का खुलासा हुआ है. गुजरात के सूरत में भेस्तान इलाके से इस महीने की शुरुआत में मृत मिली एक अज्ञात नाबालिग बच्ची के बारे में अंदेशा है कि उसे बंदी बनाकर रखा गया था, प्रताड़ित किया गया था और उसके साथ कई दिन तक बलात्कार भी किया. उसके शरीर पर ‘‘चोट के 86 निशान ‘ मिले थे. बच्ची की उम्र नौ से 11 वर्ष के बीच है. उसका शव छह अप्रैल को क्रिकेट के मैदान में झाड़ियों में पड़ा मिला था. इसके बारे में कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी थी. पांडेसरा पुलिस थाने के निरीक्षक केबी झाला ने कहा, ‘‘ पुलिस अभी लड़की की पहचान नहीं करपायी है. लड़की की पहचान का पता लगाने के लिए हमने प्रिंट के साथ-साथ व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया की मदद ली है. ‘ शहर के सिविल अस्पताल में डॉक्टर गणेश गोवेकर ने कहा कि लड़की के शरीर पर चोट के कम से कम 86 निशान मिले. इसी अस्पताल में लड़की का पोस्टमार्टम किया गया था.
गोवेकर ने कहा , ‘‘ चोट के निशानों को देखते हुए, ऐसा प्रतीत होता है कि उसे ये चोटें एक सप्ताह पूर्व से लेकर शव बरामद होने से एक दिन पहले तक दीगयी होंगी. इससे प्रतीत होता है कि शायद लड़की का अपहरण कर उसे प्रताड़ित किया गया और शायद उसके साथ बलात्कार भी किया गया.’ पुलिस ने लड़की के बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. मामले में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 323 और 376 और पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गयाहै.
यह खबर भी पढ़ें :
एमएलए कुलदीप सेंगर के गुंडे धमका रहे हैं, सबूत नष्ट किये जा रहे हैं : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी