इस बीच , लाल सिंह ने आज जम्मू से कठुआ तक रोड शो किया और मांग की कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दें क्योंकि वह कठुआ कांड को संभालने में ‘ नाकाम ‘ रही. आज शाम भाजपा की प्रदेश इकाई ने दो साल पुरानी सरकार पीडीपी – भाजपा सरकार में शामिल अपने नौ मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा ताकि सरकार में नये चेहरे लाये जा सकें.
राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक , सरकार में इस हफ्ते के अंत में फेरबदल की संभावना है. जम्मू – कश्मीर में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं. इसमें से 14 विभाग पीडीपी के पास हैं और शेष भाजपा के पास हैं. आज रोड शो कर रहे लाल सिंह के सुर कठुआ वाली रैली के ठीक उलट थे जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए जम्मू – कश्मीर पुलिस पर लोगों को बगैर किसी सबूत के गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था.
बहरहाल , आज उन्होंने अपने सुर में बदलाव लाते हुए कहा कि वह सीबीआई जांच इसलिए चाहते हैं ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके. जम्मू में कई तरह की अफवाहें फैलने के बाद आज शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘ कुछ अफवाहों और दुष्प्रचार में शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की क्षमता है , इसलिए हमने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी.’ उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बहाल करने पर आज फैसला होगा.