मध्यप्रदेश: छह माह की बच्ची के साथ रेप, फिर हत्या, शिवराज ने किया ट्‌वीट, घटना ने आत्मा को झकझोर दिया

इंदौर :समाज को शर्मसार करने वाली वारदात में कल तड़के यहां अपहरण और बलात्कार के बाद छह माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये एक युवा आरोपी की पहचान की है जो बच्ची के परिजनों का परिचित है. आज इस मामले में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 11:08 AM
an image


इंदौर :
समाज को शर्मसार करने वाली वारदात में कल तड़के यहां अपहरण और बलात्कार के बाद छह माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये एक युवा आरोपी की पहचान की है जो बच्ची के परिजनों का परिचित है. आज इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि आम लोगों की सूचना पर राजबाड़ा क्षेत्र की एक वाणिज्यिक इमारत के बेसमेंट में दोपहर बच्ची का लहूलुहान शव बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि दुधमुंही बच्ची के परिजन बेहद गरीब हैं. वे गुब्बारे बेचकर गुजारा करते हैं. उनके पास अपना घर तक नहीं है. वे ऐतिहासिक राजबाड़ा महल के बाहर बच्ची के साथ खुले में सो रहे थे. सुनील भील (21) नाम के एक युवक ने उनके बगल में सो रही बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर लिया. यह व्यक्ति भी बच्ची के परिवार के पास खुले में सो रहा था. वह बच्ची के परिजन के साथ गुब्बारे बेचता था. मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के हवाले से बताया, अपहरण के बाद आरोपी सोती बच्ची को अपने कंधे पर डालकर निकला ताकि लोगों को शक ना हो सके. फिर वह उसे करीब 50 मीटर दूर स्थित वाणिज्यिक इमारत के तलघर में ले गया.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की घटना पर ट्‌वीट किया है -इंदौर की घटना ने आत्मा को झकझोर कर रख दिया है. इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य. समाज को अपने अंदर झांकने की जरूरत है. प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले.

डीआईजी ने बताया कि बच्ची के घबराये परिजन उसे सुबह से जगह-जगह तलाश कर रहे थे. दोपहर में बच्ची की लाश मिली. मिश्रा ने कहा, हम जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. इसके बाद मामले में अदालत में यथाशीघ्र आरोप पत्र भी पेश किया जायेगा. इस बीच, शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने तस्दीक की कि पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हत्या से पहले बच्ची से बलात्कार किया गया था. सूत्र ने बताया कि बच्ची के निजी अंग पर चोट के निशान भी पाये गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version