जम्मू कश्मीर कैबिनेट का विस्तार आज, निर्मल सिंह का इस्तीफा, कवींद्र बनेंगे डिप्टी सीएम

जम्मू: जम्मू कश्मीर में मंत्रिमंडल में सोमवार को होने वाले फेरबदल से पहले, राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह नेरविवार रात पद से इस्तीफा दे दिया. पीडीपी भाजपा सरकार में अब उनका स्थान विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता लेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भाजपा प्रमुख सत शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोतिया और सांबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 7:51 AM
feature

जम्मू: जम्मू कश्मीर में मंत्रिमंडल में सोमवार को होने वाले फेरबदल से पहले, राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह नेरविवार रात पद से इस्तीफा दे दिया. पीडीपी भाजपा सरकार में अब उनका स्थान विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता लेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भाजपा प्रमुख सत शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोतिया और सांबा के विधायक देवेंद्र कुमार मन्याल को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.निर्मल सिंह नेकहा ‘‘ राज्य में नए उपमुख्यमंत्री के लिए राह बनाने के लिए मैंने पद से इस्तीफा दे दिया है. ‘

अधिकारियों ने बताया कि पीडीपी की ओर से पुलवामा से विधायक मोहम्मद खलील बंध और सोनवर से विधायक मोहम्मद अशरफ मीर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा जबकि भाजपा परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा की तरक्की कर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देगी. उन्होंने बताया कि डोडा से भाजपा विधायक शक्ति राज राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. राज्यपाल एनएन वोहरा दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version