जम्‍मू कश्‍मीर : तीन युवकों के हत्यारों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान, महबूबा ने हत्‍या की निंदा की

कश्मीर में आज बंद रहा और हिंसा भी हुई अनिल एस साक्षी... जम्मू : कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने तीन युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार लश्करे तैयबा के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक हत्यारों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 8:38 PM
an image

कश्मीर में आज बंद रहा और हिंसा भी हुई

अनिल एस साक्षी

जम्मू : कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने तीन युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार लश्करे तैयबा के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक हत्यारों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच कल आतंकी कमांडर समीर टाइगर जिस मुठभेड़ में मारा गया था, उस मुठभेड़ स्थल पर मारे गये नागरिक की मौत के विरोध में आज कश्मीर में बंद रहा और कई स्थानों पर हिंसा भी हुई.

पुलिस प्रवक्ता ने सुबह कहा कि शुरुआती जांच से इन मौतों के पीछे लश्कर की मिलीभगत जाहिर होती है. इस मामले में एक पाकिस्तानी तथा दो स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है. प्रवक्ता ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कल रात में कई जगहों पर तलाशी ली. गौरतलब है कि कल देर शाम तीन युवकों की बारामुल्ला के पुराने शहर की इकबाल मार्केट में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान असगर शेख, हसीब खान और आसिफ शेख के रूप में की गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार युवकों पर बहुत नजदीक से एके 47 राइफल से गोलियां चलायी गयी.

इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बारामुल्ला में आतंकवादियों द्वारा तीन युवकों की हत्या से वह परेशान हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हिंसा के चक्र में युवाओं को मरते हुए देखने से दुख होता है. उन्होंने आग्रह किया कि हिंसा के चक्र को खत्म किया जाना चाहिए. महबूबा ने मृतकों के परिवारों के प्रति हमदर्दी जाहिर की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version