रायचूर (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग के बाद रायचूर में एक जनसभा को संबोधित किया और यहां भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग एसी कमरे में बैठे हुए हैं और यह कह रहे हैं कि कर्नाटक मेें त्रिशंकु विधानसभा बनेगी, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि रायचूर आयें और जमीन पर लोगों का मूड देखें.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह देश को इस बात का जवाब दे कि उसने संसद को क्यों नहीं चलने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता ही अवरोध का कारण बनी, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि ओबीसी आयोग बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर लूट का इको-सिस्टम बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जन धन, आधार व मोबाइल नंबर की मदद से हमने लिकेज को रोका, इसलिए आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस मुझसे नाराज है और मुझे अपशब्द कह रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात से चिंतित है कि हम कर्नाटक में सत्ता में आएंगे और वे गरीबों को लूटने को लेकर परेशानियों का सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि जब सोनिया गांधी की सरकार थी तब एलइडी बल्ब 350 रुपये में मिलते थे, हमारी सरकार ने उसकी कीमत 50 रुपये कर दी. ज्यादा लिये गये 300 रुपये कहां खर्च किये गये.
#Chitradurga कांग्रेस न दिल वाली न दलित वाली पार्टी, वह सिर्फ डील वाली पार्टी : मोदी
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चुनाव प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित करते कांग्रेसपरजमकरनिशाना साधा. उन्होंने टीपू सुल्तान का नामलियेबिना राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा उनकीजयंतीमनानेपर हमला बोला.भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जिसकी जयंती मनानी चाहिए उसकी तो ये मनाते नहीं. लेकिन, वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्तानों की जयंती मनाने तक पर आ गये हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चित्रदुर्ग की वो धरती है जहां जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का यह मंत्र इस धरती में जीते-जागते अनुभव होता है.
#WATCH PM Narendra Modi addresses a public meeting in Karnataka's Chitradurga https://t.co/nXq33LmyOx
— ANI (@ANI) May 6, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों के लिए जो हॉस्टल बनाये गये उनकेबेडके पैसे मार लिये गये. उन्होंने कहा कि ये लोग जीतने दिनों रहेंगे कुछ नहीं बचेगा. मोदी ने कहा कि मैंने कुछ लोगों से पूछा कि ऐसे कैसे कांग्रेस के नेता हैं, जो बिस्तर में इतनी रुचि रखते हैं तो मुझे किसी ने बताया कि यहां कांग्रेस के लोगों को बिस्तर के नीचे नोटों को छिपाने की आदत हो गयी है, इसलिए इन्हें बिस्तर में इतनी रुचि है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के आगे-पीछे बहुत सारे उपनाम टैग हो जाते हैं, लेकिन मैंने चित्रदुर्ग में जो सुना वह कहीं नहीं सुना, यहां एक मंत्री ऐसे हैं जिनके नाम के आगे दिल लिखते हैं, यानी जबतक ये डील नहीं करते हैं तबतक दिल से काम नहीं करते हैं. कांग्रेस ने दिल वाली है, न दलित वाली है यह सिर्फ डील वाली है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ऐसे हैं कि वो अपनी सूटकेस में बाकी तो बहुत कुछ रखते होंगे, लेकिन कैरेक्टर सर्टिफिकेट रेडी रखते हैं, अगर कहीं किसी मंत्री पर कोई आरोप लग जाता है तो तुरंत कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकालते हैं ऊपर नीचे नाम लिख देते हैं और नीचे हस्ताक्षर कर देते हैं और बता देते हैं कि मंत्री निर्दोष है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी आपके वेलफेयर के लिए सोचने को तैयार नहीं है, वक्त आ गया है उसके फेयरवेल का, जो वेलफेयर नहीं करते हैं उनका फेयरवेल पक्का होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के किसानों ने अभाव व जलसंकट में जैसा काम किया वह प्रशंसनीय है. उन्होंने चित्रदुर्ग के किसानों की तारीफ की और केंद्र सरकार के द्वारा उनके लिए बनायी गयी योजना का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि येदियुरप्पा ने सिंचाई के लिए कई योजनाएं शुरू की, जिसे कांग्रेस ने बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि दोबारा येदियुरप्पा की सरकार बनने पर इसे फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने लोगों से चित्रदुर्ग जिले से पूरी तरह कांग्रेस के सफाया का आह्वान किया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी