केरल में थम नहीं रहा राजनीतिक हिंसा का दौर, माकपा और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

कन्नूर (केरल) : केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से पिछले कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में माकपा और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी.... पुलिस ने बताया कि सोमवार को माहे के पल्लूर इलाके में माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:44 PM
an image

कन्नूर (केरल) : केरल में राजनीतिक हिंसा के लिहाज से पिछले कुछ समय से बनी हुई शांति भंग करते हुए कन्नूर के पास कुछ घंटों के अंतराल पर हुई अलग-अलग घटनाओं में माकपा और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को माहे के पल्लूर इलाके में माकपा नेता एवं माहे के पूर्व नगर पार्षद बाबू (42) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी. आठ लोगों के एक समूह ने पहले उनका पीछा किया और फिर उन पर हमला किया. हमलावरों के आरएसएस एवं भाजपा कार्यकता होने की बात कही जा रही है. घटनारात नौ बजे हुई. उन्होंने कहा कि बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद साफ तौर पर बदले की एक कार्रवाई में न्यू माहे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता शेमाज ऑटो चलाता था. सोमवार की रात ऑटो से बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना बाबू की हत्या के 30 मिनट के अंदर हुई. उन्होंने बताया कि कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने कहा कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. न्यू माहे इलाका कन्नूर थाना क्षेत्र में आता है, जबकि माहे इलाका संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा है. पुलिस ने बताया कि दोनों हत्याएं राजनीतिक रंजिश का परिणाम हैं. पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच जारी है. इस बीच भाजपा और माकपा दोनों ने माहे और कन्नूर जिलों में हत्याओं के खिलाफ हड़ताल आहूत की है. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ये हत्याएं केरल के राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर क्षेत्र में सत्तारूढ़ माकपा और भाजपा एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा पर चार महीने से लगे विराम के बाद हुईं. दोनों दलों के नेताओं के बीच हत्याओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

माकपा की कन्नूर जिला इकाई के सचिव पी जयराजन ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेता की हत्या ‘जानबूझकर एवं सुनियोचित तरीके’ से किया गया और इसके पीछे की साजिश की जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा तनाव का माहौल पैदा कर रहे हैं. माकपा की केरल शाखा के सचिव के बालकृष्णन ने हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, भाजपा की केरल शाखा के अध्यक्ष के राजशेखरन ने कहा कि पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने दोनों हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version