जानें क्यों इस ट्विटर यूजर की मदद करने से सुषमा स्वराज ने किया इनकार

नयी दिल्ली/ मनीला : ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अकसर लोग मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं. सुषमा स्वराज भी ऐसे लोगों को निराश नहीं करतीं हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक शख्‍स की मदद करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार फिलिपींस की राजधानी मनीला में रह रहे एक कश्मीरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 11:20 AM
feature

नयी दिल्ली/ मनीला : ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अकसर लोग मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं. सुषमा स्वराज भी ऐसे लोगों को निराश नहीं करतीं हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक शख्‍स की मदद करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार फिलिपींस की राजधानी मनीला में रह रहे एक कश्मीरी शख्स का ट्विटर प्रोफाइल देखकर सुषमा ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया.

दरअसल, ट्विटर पर शेख अतीक @SAteEQ019 नाम से एक एमबीबीएस छात्र ने सुषमा से मदद की गुहार लगायी. उनके प्रोफाइल में लिखा था कि वह ‘भारत अधिकृत कश्मीर का मुस्लिम होने पर गर्व करते हैं.’ हालांकि, इस शख्‍स के प्रोफाइल को देखते हुए सुषमा ने जवाब दिया कि यदि आप जम्मू-कश्मीर से हैं, तो हम जरूर आपकी मदद करेंगे. लेकिन आपके प्रोफाइल के अनुसार आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं. इस तरह का कोई स्थान यहां नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version