अगर न्यायालय का फैसला राम मंदिर के खिलाफ हुआ तो आंदोलन करेंगे हिंदू : विहिप प्रमुख

हरिद्वार : विहिप के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने शनिवार को कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय का फैसला राम मन्दिर के विरूद्ध जाता है तो हिंदू अयोध्या में मंदिर के निर्माण के वास्ते कानून पारित करने को लेकर स्थानीय सांसदों पर दबाव डालने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे.... अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 9:31 PM
an image

हरिद्वार : विहिप के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने शनिवार को कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय का फैसला राम मन्दिर के विरूद्ध जाता है तो हिंदू अयोध्या में मंदिर के निर्माण के वास्ते कानून पारित करने को लेकर स्थानीय सांसदों पर दबाव डालने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे.

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार शहर में आये कोकजे ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि विहिप में मौजूद कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि शीर्ष न्यायालय करोड़ों हिंदूओं की आस्था के पक्ष में फैसला सुनायेगा.

कोकजे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हालांकि अगर अदालत का फैसला उनकी आस्था के खिलाफ जाता है तो देश के करोड़ों हिंदू अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के वास्ते संसद में कानून पारित करवाने के लिए स्थानीय सांसदों पर दबाव डालने को लेकर आंदोलन करेंगे.’

उन्होंने कहा कि छह – सात माह के भीतर उच्चतम न्यायालय अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस मुद्दे पर फैसला सुनायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version