मल्लापुरम:केरलके मल्लापुरम जिले के एक सिनेमाघर में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा देने संबंधी पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह घटना एदेपल में एक सिनेमाघर में 18 अप्रैल को हुई. इससे पहले टीवी चैनल पर सिनेमाघर के सीसीटीवी फुटेज का प्रसारण के बाद पूछताछ के लिए आरोपी मोइद्दीन कुट्टी को हिरासत में लेकर चंगारमकुलम पुलिस थाने में लाया गया था. सीसीटीवी फुटेज को चाइल्डलाइन अधिकारियों ने 28 अप्रैल को ही पुलिस को सौंप दिया था. नाबालिग लड़की एक महिला के साथ थी, जिसे उसकी मां बताया गया है.