नयी दिल्ली : आपको मैक-चिकन, मैक-आलू टिक्की और पनीर रैप तो पसंद होगा ही, पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे स्वादिष्ट फास्ट-फूड आप तक पहुंचाने वाली चेन मैकडोनाल्ड्स की शुरूआत आज, 15 मई को ही हुई थी. रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड्स नाम के दो भाइयों ने 15 मई 1940 को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में एक छोटा सा रेस्तरां खोला था. आज वह छोटा सा रेस्तरां दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन बन चुकी है. 100 से अधिक देशों में इसके 35,000 से ज्यादा आउटलेट हैं.
संबंधित खबर
और खबरें