कर्नाटक चुनाव : जानें कितना सटीक रहा Exit Poll का अनुमान

नयी दिल्ली : कर्नाटक चुनाव के लिए अधिकतर एग्जिट पोल में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया गया था, लेकिन कुछ ही पूर्वानुमान नतीजों के आसपास रहे. रूझान से भाजपा को 104 सीटें और कांग्रेस को 78 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जनता दल (एस) ने 37 सीटें जीती है जबकि अन्य के खाते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 9:17 PM
feature

नयी दिल्ली : कर्नाटक चुनाव के लिए अधिकतर एग्जिट पोल में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया गया था, लेकिन कुछ ही पूर्वानुमान नतीजों के आसपास रहे. रूझान से भाजपा को 104 सीटें और कांग्रेस को 78 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जनता दल (एस) ने 37 सीटें जीती है जबकि अन्य के खाते में तीन सीट गयी है. एबीपी – सी वोटर एक्जिट पोल ने भाजपा को 104-116 सीटें जबकि कांग्रेस को 72-78 सीटें तथा जद (एस) को 20-29 तथा 0-7 अन्य को मिलने का अनुमान व्यक्त किया था.

रिपब्लिक टीवी – जन की बात ने भाजपा को 95-114 सीटें, कांग्रेस को 73-82 तथा जद (एस) को 32-43 तथा अन्‍य को दो से तीन मिलने का अंदाजा लगाया था. टाइम्स नाउ – वीएमआर पोल ने भाजपा के खाते में 94, कांग्रेस को 97, जद (एस) को 28 जबकि टाइम्स नाउ – चाणक्या ने 120 सीटों के साथ भाजपा को स्पष्ट बहुमत तथा कांग्रेस और जद (एस) को क्रमश : 73 और 26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

इंडिया टूडे – एक्सिस के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 106 से 118 सीटें और भाजपा को 79 से 92 सीटों के आने का अनुमान लगाया था. जद (एस) को 22 से 30 के बीच सीटें मिलने की बात कही गयी थी. एनडीटीवी पर एक्जिट पोल में भाजपा, कांग्रेस और जदएस को क्रमश : 97, 90 और 31 सीटों का अनुमान लगाया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version