राजनाथ सिंह बोले : पूरे देश में सेवा देगी बस्तरिया बटालियन, कम हुआ नक्सलियों का प्रभाव

अंबिकापुर: नक्सलवाद एक बड़ी चुनौती है. अब इसका असर कम हो रहा है. नक्सलवादी अपनी जमीन खोते जा रहे हैं. नक्सली हमले में सुरक्षा बलों को होने वाले नुकसान में भारी कमी आयी है. हम नक्सलवाद को देश से जल्द ही खत्म कर देंगे. हमारी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. केंद्रीय गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 12:01 PM
feature

अंबिकापुर: नक्सलवाद एक बड़ी चुनौती है. अब इसका असर कम हो रहा है. नक्सलवादी अपनी जमीन खोते जा रहे हैं. नक्सली हमले में सुरक्षा बलों को होने वाले नुकसान में भारी कमी आयी है. हम नक्सलवाद को देश से जल्द ही खत्म कर देंगे. हमारी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ये बातें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 261 बस्तरिया बटालियन के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहीं.

ज्ञात हो कि माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बस्तर के आदिवासी युवाओं की बस्तरिया बटालियन तैयारहुई है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सीआरपीएफ के इस बस्तरिया बटालियन के पहले बैच के पासिंग आउट कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बस्तरिया बटालियन न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में अपनी सेवाएं देगी.

राजनाथ सिंह ने बस्तरिया बटालियन में शामिल जवानों के परिवारों का अभिनंदन किया. कहा कि योग्यताऔर क्षमता केवल विशाल अट्टालिकाओं में नहीं, बस्तर में भी पैदा होती हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में बस्तरिया बटालियन की तैनाती छत्तीसगढ़ में की जायेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर देश में कहीं भी इस बटालियन की सेवा ली जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version