24 मई से शुरू होगी नोएडा से कालकाजी तक मेट्रो रेल सेवा

नयी दिल्‍ली : आगामी 24 मई से दिल्ली-एनसीआर वाले नोएडा से कालकाजी तक का सफर मेट्रो ट्रेन से मात्र 19 मिनट में कर पायेंगे. जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच बनी मेट्रो लाइन 24 मई शुरू होने जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा तैयार किए गए एक शेड्यूल के मुताबिक, 24 मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 1:14 PM
an image

नयी दिल्‍ली : आगामी 24 मई से दिल्ली-एनसीआर वाले नोएडा से कालकाजी तक का सफर मेट्रो ट्रेन से मात्र 19 मिनट में कर पायेंगे. जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच बनी मेट्रो लाइन 24 मई शुरू होने जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा तैयार किए गए एक शेड्यूल के मुताबिक, 24 मई को सार्वजनिक रूप से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. अभी इस सफर में मेट्रो ट्रेन से 52 मिनट का समय लगता है और अगर आप अपनी कार, बाइक या बस से जाना चाहें तो यह समय डेढ़ घंटे का हो सकता है.

मेजेंटा मेट्रो लाइन के 12.64 किलोमीटर के रूट में कुल 9 स्टेशन हैं. इन स्टेशनों के नाम- बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालका मंदिर हैं.

इस लाइन के शुरू होने से पहले लोगों को बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर के लिए करीब 25 मिनट का सफर करते हुए मंडी हाउस उतरना पड़ता था. यहां से उन्हें मेट्रो बदलकर लगभग 29 मिनट की यात्रा और करनी होती थी. मेट्रो बदलने और उसका इंतजार करने का समय यदि जोड़ा जाए तो बोटैनिकल गार्डन स्टेशन से कालकाजी मंदिर तक जाने के लिए लोगों को एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता था. मेजेंटा लाइन शुरू होने से अब यह सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जायेगा.

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा रेल लाइन परियोजना कुल 38.23 किलोमीटर लंबी है, जिस पर बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी वेस्ट तक ट्रेन चलेंगी और नोएडा से गुड़गांव जाने वाले लोग हौजखास में मेट्रो ट्रेन बदलकर अपना सफर बहुत आसानी से पूरा कर सकेंगे.

बताया गया है कि इस लाइन की ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा के साथ ही व्हीलचेयर एरिया के निकट यात्रियों के बैकरेस्ट और यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मौजूद होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version