मेजेंटा मेट्रो लाइन के 12.64 किलोमीटर के रूट में कुल 9 स्टेशन हैं. इन स्टेशनों के नाम- बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालका मंदिर हैं.
इस लाइन के शुरू होने से पहले लोगों को बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर के लिए करीब 25 मिनट का सफर करते हुए मंडी हाउस उतरना पड़ता था. यहां से उन्हें मेट्रो बदलकर लगभग 29 मिनट की यात्रा और करनी होती थी. मेट्रो बदलने और उसका इंतजार करने का समय यदि जोड़ा जाए तो बोटैनिकल गार्डन स्टेशन से कालकाजी मंदिर तक जाने के लिए लोगों को एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता था. मेजेंटा लाइन शुरू होने से अब यह सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जायेगा.
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा रेल लाइन परियोजना कुल 38.23 किलोमीटर लंबी है, जिस पर बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी वेस्ट तक ट्रेन चलेंगी और नोएडा से गुड़गांव जाने वाले लोग हौजखास में मेट्रो ट्रेन बदलकर अपना सफर बहुत आसानी से पूरा कर सकेंगे.
बताया गया है कि इस लाइन की ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा के साथ ही व्हीलचेयर एरिया के निकट यात्रियों के बैकरेस्ट और यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मौजूद होगी.