VIDEO : सेना ने हेलीकॉप्टरों से जम्मू-कश्मीर के जंगलों में लगी आग बुझायी, वैष्णो देवी यात्रा बहाल
जम्मू : त्रिकुट पहाड़ी के जंगलों में लगी आग के बाद कुछ समय के लिए रोकी गयी माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा गुरुवार से फिर शुरू हो गयी. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने एक बार में करीब 2500 लीटर पानी ले जाने में सक्षम विशेष बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया.... जम्मू के रियासी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:47 PM
जम्मू : त्रिकुट पहाड़ी के जंगलों में लगी आग के बाद कुछ समय के लिए रोकी गयी माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा गुरुवार से फिर शुरू हो गयी. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने एक बार में करीब 2500 लीटर पानी ले जाने में सक्षम विशेष बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया.
#WATCH Fire that broke out in Trikuta Hills of Katra district being doused by Indian Air Force helicopters, with under-slung bambi bucket. (Source:Indian Air Force) pic.twitter.com/2rlHNyIrv3
जम्मू के रियासी जिले के कटरा में वैष्णो देवी की गुफा के रास्ते में पहाड़ी पर आग लगने के बाद कल तीर्थयात्रा रोक दी गयी थी. श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ी पर आग लग गयी थी जो बड़े जंगली क्षेत्र में फैल गयी… जिससे कल शाम यात्रा रोकनी पड़ी थी.
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन जंगलों के कुछ भागों से धुआं उठ रहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि आग मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं और बैटरी कारों द्वारा प्रयुक्त मार्ग के करीब थी, इसलिए करीब 25 हजार भक्तों को कटरा आधार शिविर में ही रोक दिया गया था. आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया.