Home National मेजर के साथ हिरासत में ली गयी लड़की की मदद के लिए उमर ने दिये 1.30 लाख रूपये

मेजर के साथ हिरासत में ली गयी लड़की की मदद के लिए उमर ने दिये 1.30 लाख रूपये

0
मेजर के साथ हिरासत में ली गयी लड़की की मदद के लिए उमर ने दिये 1.30 लाख रूपये

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थल सेना के मेजर नितिन लीतुल गोगोई के साथ एक होटल से हिरासत में ली गयी लड़की के परिवार को शुक्रवार को 1. 30 लाख रूपये जारी किया. यह लड़की एक होटल में गोगोई के साथ गयी थी. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सचिव तनवीर सादिक ने टि्वटर पर कहा कि यह राशि लड़की के परिवार को एक मकान बनाने के लिए दी जा रही है.

उन्होंने कहाकि यह परिवार बड़गाम में बहुत ही गरीबी में रह रहा है. सादिक ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने बीरवाह के चेक कवोसा इलाके का दौरा किया. वहां परिवार को अत्यधिक गरीबी तथा टीन के छप्पर वाले मकान में रहते देख कर उमर ने 1. 30 लाख रूपये जारी किया.

यह रकम उमर के निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष से जारी की जा रही है जो बीरवाह से विधानसभा सदस्य हैं. सादिक ने नेकां की ओर से बड़गाम के जिला विकास आयुक्त को भी एक पत्र लिख कर यह रकम जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह पत्र ट्विटर पर भी डाला है.

दरअसल, बुधवार को एक होटल में गोगोई और उनके चालक के साथ 18 साल की एक लड़की पायी गयी थी. कमरा नहीं देने पर होटल कर्मियों से गोगोई और उनके चालक की झड़प होने के बाद इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया.

गौरतलब है कि गोगोई ने पिछले साल अप्रैल में एक विवाद छेड़ दिया था, जब उन्होंने फारूक डार नाम के एक स्थानीय व्यक्ति को अपनी जीप के बोनट से बांध कर बड़गाम जिले में घुमाया था. उन्होंने संभवत: पथराव से बचने के लिए ऐसा किया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version