कानपुर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘राजनीतिक असहिष्णुता’ के सबसे बड़े शिकार रहे हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक असहिष्णुता के सबसे बड़े शिकार रहे हैं. गुजरात से लेकर दिल्ली तक नरेंद्र मोदी को राजनीतिक रूप से निपटाने की सियासत और साजिश करने वालों को जनता निपटाती गई है.” नकवी ने कहा, ‘‘हमने पिछली केंद्र सरकार के 10 वर्षों की "नाकामियों के निशान" मिटाते हुए कामयाबी के कदमों के पुख्ता निशान बनाये हैं .
संबंधित खबर
और खबरें