VIRAL: सहरी के लिए मुस्लिमों को जगा रहे सिख व्यक्ति के इस वीडियो की जानें सच्चाई…!
श्रीनगर : रमजान के महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने आये 21 सेकेंड के एक वीडियो में एक पगड़ी धारक व्यक्ति को मुस्लिमधर्मावलंबियों को सहरी के लिए जगाने के लिए आधी रात को ड्रम बजाते हुए देखा जा सकता है.... सोशल मीडिया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 9:48 PM
श्रीनगर : रमजान के महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने आये 21 सेकेंड के एक वीडियो में एक पगड़ी धारक व्यक्ति को मुस्लिमधर्मावलंबियों को सहरी के लिए जगाने के लिए आधी रात को ड्रम बजाते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा था कि यह वीडियो कश्मीर घाटी के त्राल के किसी सिख व्यक्ति का है, लेकिन अब मालूम हो रहा है कि यह पाकिस्तान के लाहौर का है.
शुरुआत में पीडीपी के एक समर्थक ने शाह इम्तियाज हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया था और महबूबा मुफ्ती नीत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री समेत कई अन्य ने इसे रिट्वीट किया था.
इस वीडियो को फेसबुक पर हजारों बार देखा गया और दूसरे सोशल मीडिया मंचों पर भी इसे शेयर किया गया. हालांकि इंटरनेट पर सक्रिय लोगों ने तुरंत पकड़ लिया और आज बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का है. यह वीडियो अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.