Home National कश्‍मीर के अलगाववादी केंद्र सरकार से बात करने के लिए तैयार, रखी ये शर्त…!

कश्‍मीर के अलगाववादी केंद्र सरकार से बात करने के लिए तैयार, रखी ये शर्त…!

0
कश्‍मीर के अलगाववादी केंद्र सरकार से बात करने के लिए तैयार, रखी ये शर्त…!

श्रीनगर : अलगाववादियों ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर समस्या का हल तलाशने की केंद्र की किसी भी कोशिश का ‘लोग समर्थन करेंगे लेकिन सरकार को स्पष्टता के साथ बोलना चाहिए ताकि हुर्रियत कांफ्रेंस वार्ता प्रक्रिया में शामिल हो सके.’ अलगाववादी नेताओं – सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक ने यहां एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार द्वारा इस दिशा में की जाने वाली किसी भी कोशिश को कश्मीर एवं पाकिस्तान में समर्थन मिलेगा.’

उनलोगों ने कहा कि भारत सरकार को यह साफ करने दें कि वह किस बारे में बात करना चाहती है, वह एक ही भाषा में बात करे, हम प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अलगाववादी नेता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र कश्मीर समस्या के हल के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस और पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार है.

उन्होंने हालांकि दावा किया कि वार्ता को लेकर भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों के बयान ‘अस्पष्ट’ है. अलगाववादी नेताओं ने दावा किया कि दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऐसे बयान दिये हैं जो गृह मंत्री के बयान के उलट हैं. उन्होंने दावा किया कि वे सरकारी पदाधिकारियों के बयानों में विसंगतियों एवं अंतर की तरफ ध्यान दिलाकर कुछ हासिल करने की कोशिश नहीं कर रहे बल्कि ‘हम समझना चाहते हैं कि भारत सरकार उनके जरिये क्या कहना चाह रही है ताकि हम तदनुसार जवाब दे सकें.’

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version