Home National कश्‍मीर में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए हुर्रियत नेता यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद

कश्‍मीर में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए हुर्रियत नेता यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद

0
कश्‍मीर में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए हुर्रियत नेता यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद

श्रीनगर : अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को यहां उसके आवास से हिरासत में लिया गया, वहीं हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूख को शनिवार को नजरबंद किया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक की सीआरपीएफ के वाहन से कथित तौर पर टकराने से मौत हो गयी थी और इस घटना के विरोध में रैली निकालने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

मलिक को मैसूमा स्थित उसके आवास से हिरासत में ले कर कोठी बाग पुलिस थाने ले जाया गया वहीं मीरवाइज को उसके आवास में नजरबंद किया गया है. हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी नजर बंद चल रहे हैं. तीनों नेताओं ने कैसर भट (21) की मौत के विरोध में शनिवार घाटी में बंद का आह्ववान किया था.

श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद झड़पें हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर हमला किया था और इस दौरान भट तथा एक अन्य युवक वाहन से टकरा गये थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां भट की मौत हो गयी थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version