मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नक्सलियों द्वारा हत्या की साजिश के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेशुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय को कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से धमकी भरे दो पत्र मिले हैं. इनमें फडणवीस और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दीगयीहै. उन्होंने कहा कि नक्सली अब शहरी इलाकों में फैल रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि कथित रूप से माओवादी संगठनों की ओर से मिले दो पत्रों में उन्हें तथा उनके परिवार को धमकी दीगयी है और ये पत्र पुलिस को सौंप दिए गए हैं. फडणवीस नेकल मीडिया से यह भी कहा था कि नक्सलियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रची गयी थी अौर पूरे देश में ऐसा षडयंत्र रचा जा रहा है. ध्यान रहे कि भीमा-कोरेगांव में जनवरी में हुई हिंसामामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ. पुलिस ने बुधवार को रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.