”Rail MADAD” और ”Menu on Rails” एप लॉन्च, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दो मोबाइल एप ‘Rail MADAD’ और ‘Menu on Rails’ को लॉन्च किया. ‘Rail MADAD’ एप के जरिये यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जिसमें यात्रा के दौरान अगर कोई परेशानी हो साथ ही रेलवे स्टेशन की सुविधाओं से जुड़ी शिकायत भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 1:24 PM
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दो मोबाइल एप ‘Rail MADAD’ और ‘Menu on Rails’ को लॉन्च किया. ‘Rail MADAD’ एप के जरिये यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जिसमें यात्रा के दौरान अगर कोई परेशानी हो साथ ही रेलवे स्टेशन की सुविधाओं से जुड़ी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
Union Minister Piyush Goyal and MoS Railways Manoj Sinha launched two mobile applications – 'Rail MADAD' and 'Menu on Rails' in #Delhipic.twitter.com/xq6iKOyb5x
इस एप के जरिये यात्रियों की शिकायतों का निवारण करने में मदद मिलेगी.’Menu on Rails’ एप के जरिये यात्री ट्रेन में मिलने वाले भोजन और उसकी कीमत की सूचना प्राप्त कर सकेंगे. जिसकी जानकारी आईआरसीटीसी में दी जाती है साथ ही जिनका जिक्र रेलवे स्टेशनों और राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में होता है.