VIDEO : पीएम मोदी ने कुमारस्वामी को दिया फिटनेस चैलेंज, देखें एक्सरसाइज का वीडियो

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किये गये फिटनेस चैलेंज में न केवल हिस्सा लिया है बल्कि एक राजनीतिक विरोधी को बुधवार को चुनौती भी दे डाली.... पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर अपनी मॉर्निंग एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 10:33 AM
feature

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किये गये फिटनेस चैलेंज में न केवल हिस्सा लिया है बल्कि एक राजनीतिक विरोधी को बुधवार को चुनौती भी दे डाली.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर अपनी मॉर्निंग एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया. इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी को फिटनेस चैलेंज दिया. अब यह देखना रोचक होगा कि कुमारस्वामी पीएम मोदी के इस चैलेंज का क्या जवाब देते हैं ?

पीएम मोदी ने कुमारस्वामी के अलावा टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा और देशभर के उन आईपीएस अफसरों को भी फिटनेस चैलेंज दिया है जिनकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है. गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था.

पीएम ने उस वक्त उसे स्वीकार किया और कहा था कि वह जल्द ही एक वीडियो पोस्ट करेंगे. बुधवार को पीएम ने अपने इस वादे को पूरा किया और योग से अलग मॉर्निंग एक्सरसाइज का वीडियो अपने ट्विटर वॉल पर पोस्ट किया. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह एक ऐसे ट्रैक पर चलते हैं जो प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से प्रेरित है. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि वह सांसों की एक्सराइज भी करते हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी बुद्ध की प्रतिमा के सामने अनुलोम-विलोम भी करते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1006739708670455810?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा वह पीएम मोदी आवास के ग्राउंड में विभिन्न एक्सराइज कर रहे हैं. वह एक ऐसे गोल ट्रैक पर चलते नजर आ रहे हैं जिसपर मिट्टी, लकड़ी, कंकड़, बालू और पानी भी है. इसे ही वे प्रकृति के पंच तत्व से प्रेरित एक्सरसाइज बता रहे हैं.

यदि आपको याद हो तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से ट्विटर पर शुरू किये फिटनेस चैलेंज पर काफी सिलेब्रिटीज और आम लोग प्रतिक्रिया देते हुए अपने-अपने वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट कर चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version