मुख्यमंत्री की पत्नी के अनुसार, वह, उनकी सास, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी अपने परिजनों से मिलने गुरुवारको उपराज्यपाल सचिवालय गयी थीं, लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गयी.
इसे भी पढ़ें : क्या गायब हैं CM अरविंद केजरीवाल? जगह-जगह लगे पोस्टर ‘गुमशुदा की तलाश’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय एलजी सर, क्या हम चार महिलाएं, मुख्यमंत्री की मां और पत्नी, उपमुख्यमंत्री की पत्नी और सत्येंद्र जैन की पत्नी आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं कि आप हमें अपने घर तक जाने वाली सड़क पर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं? कृपया हस्तक्षेप करेंय कृपया सभी से इतना खतरा महसूस न करें.’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय, हमने देर तक इंतजार किया, लेकिन हमें अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं मिली. कैदियों को भी अपने परिवार से मिलने की अनुमति होती है. एलजी कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों के परिजन उपराज्यपाल कार्यालय से बाहर उनसे मुलाकात कर सकते हैं, क्योंकि ऐसी मुलाकातों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.