दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पांच मेट्रो स्टेशन बंद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के आज शाम चार बजे से प्रधानमंत्री आवास के सामने प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसके लिए पहले से अनुमति नहीं ली गयी है. वहीं, दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय दिल्ली में स्थित पांच स्टेशनों को इस प्रदर्शन के मद्देनजर बंद करने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 3:58 PM
नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के आज शाम चार बजे से प्रधानमंत्री आवास के सामने प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसके लिए पहले से अनुमति नहीं ली गयी है. वहीं, दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय दिल्ली में स्थित पांच स्टेशनों को इस प्रदर्शन के मद्देनजर बंद करने का निर्णय लिया गया है. पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लोक कल्याण मार्गमेट्रो स्टेशन परपैसेंजर्स के 12 बजे दिन से अंदर जाने व बाहर निकलने पर रोक लगा रखी है. इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन को दो बजे से बंद कर दिया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि अब याचना नहीं रण होगा. पार्टी ने कहा है कि पुलिस लगा लो, बेरिकेड लगा लो प्रदर्शन तो होकर रहेगा.
आम आदमी पार्टी ने कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उसने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों की बसों को रोकने का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक जरनैल सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें जाने से रोका जा रहा है, लेकिन वे हर हाल में जाएंगे. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनकी पार्टी के प्रदर्शन से मोदी सरकार घबरायी हुई है और हमें हर हाल में रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम मोदी के आवास तक पहुंचेंगे जरूर.
आम आदमी पार्टी इसे दिल्ली की जनता का मार्च बता रही है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पिछले सात दिनों से उप राज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि उप राज्यपाल आइएएस अफसरों का धरना खत्म करायें और परिवारों तक राशन का अनाज पहुंचने की सुचारू व्यवस्था बनायी जाए. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संबंध में दो पत्र लिखे हैं और इस संबंध में मांग की है.