राहुल-कुमारस्वामी मुलाकात से कितनी कम हुई कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की खींचतान
नयी दिल्ली : वर्ष 2018-19 के पहले बजट के मुद्दे पर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गंठबंधन में खींचतान और मतभेद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान जेडीएस के दानिश अली और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 12:17 PM
नयी दिल्ली : वर्ष 2018-19 के पहले बजट के मुद्दे पर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गंठबंधन में खींचतान और मतभेद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान जेडीएस के दानिश अली और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. इस मुलाकात के दौरान नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार में पहली बार उस वक्त मतभेद सामने आये, जब कांग्रेस ने बजट पेश करने के मुख्यमंत्री केफैसले पर सवाल खड़े कर दिये. कांग्रेस का कहना था कि पूर्ण बजट की कोई जरूरत नहीं है. उसका जोर था कि सरकार सप्लीमेंट्री बजट पेश करे.
#Delhi: Karnataka CM HD Kumaraswamy met Congress President Rahul Gandhi. Danish Ali from JD(S) & KC Venugopal from Congress also present. pic.twitter.com/NT3M6xH2Z9
वहीं, जेडीएस का कहना था कि सरकार की पूर्ण बजट पेश किये जाने की जरूरत है, ताकि लोगों को यह स्पष्ट हो जाये कि सरकार की दशा और दिशा क्या है. गठबंधन के बीच विवाद उभरा, तो कुमारस्वामी ने कहा कि वह विवाद को हल करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कुमारस्वामी के पूर्ण बजट पेश करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि इसकी जरूरत ही नहीं है. उन्होंने कहा था कि कुछ ही महीने पहले उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में बजट पेश किया था. फिर से बजट पेश करने की कोई जरूरत नहीं है.