Home National सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शहीद औरंगजेब के परिजनों से की घर जाकर की भेंट

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शहीद औरंगजेब के परिजनों से की घर जाकर की भेंट

0
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शहीद औरंगजेब के परिजनों से की घर जाकर की भेंट

श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज शहीद सैनिक औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की. जनरल बिपिन रावत ने पुंछ में शहीद सैनिक के परिजनों से मुलाकात की. ईद की छुट्टी में घर जा रहे औरंगजेब का अातंकवादियों ने पुलवामा में अपहरण कर लिया था और फिर उनकी हत्या कर दी थी. 14 जून को औरंगजेब की बुलेट से छलनी बॉडी मिली थी.

औरंगजेब की शहादत पर उनके भाई ने बदला लेने कीसरकारसे मांग की है. उनको सुपुर्द ए खाक करने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version