Home National यात्रियों ने एयर एशिया के कर्मचारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

यात्रियों ने एयर एशिया के कर्मचारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

0
यात्रियों ने एयर एशिया के कर्मचारियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

गुवाहाटी/मुंबई : एयर एशिया की एक उड़ान में सवार कुछ यात्रियों ने विमान कर्मचारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार आरोप लगाया है. यह उड़ान कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी और करीब साढ़े चार घंटे देर थी. एक यात्री ने यह दावा किया.

विमान में सवार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक (पश्चिम बंगाल) दीपांकर रे ने कहा कि कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ बेहद गैर-पेशेवर तरीके से व्यवहार किया और उन्हें विमान से उतर जाने को कहा. इसके बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी भी हो गयी. रे ने कहा, ‘विमान सुबह के नौ बजे उड़ान भरनेवाली थी और शुरू में आधे घंटे देर थी. बोर्डिंग के बाद हमलोग डेढ़ घंटे विमान में ही बिना खाना-पानी के बैठे रहे.’ इसके बाद विमान के कप्तान ने बिना कारण बताये सभी को उतर जाने को कहा. जब यात्रियों ने बाहर भारी बारिश के कारण उतरने से मना किया तो कप्तान ने यात्रियों को डराने के लिए पूरी तेजी से एसी चला दिया. इससे विमान के अंदर डरावना दृश्य पैदा हुआ और चारों तरफ धुंध छा गयी. लोगों को घुटन होने लगी.

उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं. संपर्क किये जाने पर एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की तथा अफसोस जाहिर किया. कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version