राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खडगे को बनाया महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी, कुमारी शैलजा को भी बड़ी जिम्मेदारी
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा मेंविपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया, साथ ही कई और पदों पर भी नियुक्ति की गयी. राहुल गांधी ने जेडी सीलम और महेंद्र जोशी को सेक्रेटरी और शशिकांत शर्मा को ज्वांइट सेक्रेटरी बनाया है. वहीं […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 2:13 PM
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा मेंविपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया, साथ ही कई और पदों पर भी नियुक्ति की गयी. राहुल गांधी ने जेडी सीलम और महेंद्र जोशी को सेक्रेटरी और शशिकांत शर्मा को ज्वांइट सेक्रेटरी बनाया है. वहीं अॅाल इंडिया कांग्रेस कमेटी को जेनरल सेक्रेटरी के साथ अटैच्ड कर दिया गया है.
Congress today appointed Mallikarjun Kharge as the Maharashtra Congress in-charge. (File pic) pic.twitter.com/vhROMYOa3I
Congress President Rahul Gandhi appoints JD Seelam and Mahendra Joshi as the Secretary and Shashi Kant Sharma as the Joint Secretary, All India Congress Committee (AICC) attached with the General Secretary, Incharge Organisation.