एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक ने की युवती की चाकू से गोदकर हत्या, फिर की सुसाइट की कोशिश

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में आज एकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक व्यक्ति ने 18 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और इसके बाद अपने आप को भी मारने की कोशिश की. आरोपी कुलदीप सिंह को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 10:45 AM
feature


ग्रेटर नोएडा :
ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में आज एकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक व्यक्ति ने 18 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और इसके बाद अपने आप को भी मारने की कोशिश की. आरोपी कुलदीप सिंह को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , कुलदीप सुबह करीब साढ़े 11 बजे मॉल पहुंचा था जहां युवती एक दुकान पर काम करती थी. महिला पहली मंजिल पर स्थित शौचालय में जा रही थी तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उस पर कई बार चाकू से वार किया। कासना पुलिस थाने के प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाद में आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देखने के बाद वह सीढ़ियों पर चढ़ गया और उसने अपने आप को भी चाकू मारा. पुलिस उसे अस्पताल लेकर गयी. उन्होंने कहा कि दादरी के गौतमपुरी इलाके में रहने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version