जम्मू-कश्मीर को संकट में डालकर ”घड़ियाली आंसू” बहा रहे हैं अमित शाह: कांग्रेस

नयी दिल्लीः गुलाम नबी आजाद और सैफ़ुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया और कहा कि शाह पीडीपी के साथ ‘अनैतिक गठबंधन’ के जरिये जम्मू-कश्मीर को ‘गंभीर संकट’ में डालने के बाद अब ‘घड़ियाली आंसू ‘ बहा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 9:10 PM
feature

नयी दिल्लीः गुलाम नबी आजाद और सैफ़ुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया और कहा कि शाह पीडीपी के साथ ‘अनैतिक गठबंधन’ के जरिये जम्मू-कश्मीर को ‘गंभीर संकट’ में डालने के बाद अब ‘घड़ियाली आंसू ‘ बहा रहे हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ”अपने अनैतिक गठबंधन से जम्मू-कश्मीर को गहरे संकट में डालने, सीमा पर अशांति की स्थिति पैदा होने, भ्रष्टाचार, कुशासन और फर्जी वादों के बाद अब अमित शाह जम्मू के लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.”

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए विभिन्न आतंकी हमलों में 381 जवान शहीद हुए और 240 आम नागरिक मारे गए. शाह ने आज कहा कि राहुल गांधी को आज़ाद और सोज की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version