ईडी के संयुक्त निदेशक ने हसमुख अधिया पर बोला हमला, चिट्ठी में उठाये कई सवाल

नयी दिल्ली : बहुचर्चित टूजी घोटाले एवं अन्य संवेदनशील मामलों की जांच में शामिल रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक संयुक्त निदेशक ने राजस्व सचिव हसमुख अधिया पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे सवाल किया कि ‘क्या घोटालेबाजों और उनके सहयोगियों का पक्ष लेकर उनसे बैर पाल लिया है. राजस्व सचिव को लिखे अपने पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 10:34 PM
an image

नयी दिल्ली : बहुचर्चित टूजी घोटाले एवं अन्य संवेदनशील मामलों की जांच में शामिल रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक संयुक्त निदेशक ने राजस्व सचिव हसमुख अधिया पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे सवाल किया कि ‘क्या घोटालेबाजों और उनके सहयोगियों का पक्ष लेकर उनसे बैर पाल लिया है. राजस्व सचिव को लिखे अपने पत्र में संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने अधिया से कई सवाल किये हैं. इसमें उन्होंने उनकी प्रोन्नति की अनदेखी करने, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने’ और ‘अहंकार के कारण बदला लेने’ का मुद्दा उठाया है.

इसे भी पढ़ें : ‘एयरसेल-मैक्सिस मामले की जांच को विफल करने का किया जा रहा प्रयास’

ईडी के निदेशक करनाल सिंह ने 11 जून, 2018 को लिखे गये इस पत्र को राजस्व सचिव को आगे बढ़ाया था. इसी बीच, वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि राजस्व सचिव के खिलाफ राजेश्वर सिंह के आरोप बेबुनियाद हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को कहा कि वह सिंह के खिलाफ लगे ‘गंभीर’ आरोपों की जांच के लिए स्वतंत्र है. इसके बाद यह पत्र सार्वजनिक हो गया. अधिया से इस मामले में टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने संदेशों का जवाब नहीं

दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version