जयपुर : जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही तीन साल की एक बच्ची के साथ कल रात पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फरार हो गया. थानाधिकारी गौरी शंकर बोहरा ने आज बताया कि मालपुरा चौक निवासी यह तीन वर्षीय मासूम अन्य बच्चों के साथ कल रात घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान पड़ोसी युवक पवन रैगर ने बच्ची को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बच्ची के शोर मचाने पर माता—पिता वहां पहुंचे और उन्होंने बच्ची को घायल अवस्था में जयपुर के जे के लोन अस्पताल पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें