कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा

मुंबई : कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुंबई पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा है. यहां चर्चा कर दें कि चतुर्वेदी को ट्विटर पर नाबालिग बेटी का बलात्कार करने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गोरेगांव पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 2:10 PM
an image

मुंबई : कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुंबई पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा है. यहां चर्चा कर दें कि चतुर्वेदी को ट्विटर पर नाबालिग बेटी का बलात्कार करने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गोरेगांव पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.

कांग्रेस नेता प्रियंका की 10 साल की बेटी से रेप की धमकी

मामले पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस से कहा था कि वह कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को टि्वटर पर मिली धमकी के सिलसिले में एक मामला दर्ज करे और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. गिरीश के 1605 ट्विटर अकाउंट से चतुर्वेदी को धमकी मिली थी. ट्विटर से आरोपी शख्स की जानकारी मांगी गयी थी, जिसके बाद अहमदाबाद से गोरेगांव पुलिस ने आरोपी गिरीश को गिरफ्तार किया. उसपर पॉक्सो एकट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया में वायरल हुई कांग्रेसी नेता का दलित नेता से पैर दबाने की तस्वीर, विपक्ष ने साधा निशाना

गौरतलब है कि कांग्रेस की सचिव स्तर की कार्यकर्ता और प्रवक्ता को ट्वीटर ट्रोल में किसी शख्स ने धमकी दी थी. इतना ही नहीं उस शख्स ने प्रियंका की बेटी को लेकर भी अति अभद्र टिप्पणी की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version