नयी दिल्ली : राम मंदिर – बाबरी मस्जिद विवाद पर एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गयी. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को इस मामले की सुनवाई करते हुए गरमी की छुट्टियों के बाद सुनवाई का वक्त दिया था. अब इस मामले पर दोबारा सुनवाई शुरू हुई है. सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिसअशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर की विशेष पीठ ने 17 मई को हिन्दू संगठनों की दलीलें सुनी थी. इस दलील में उन्होंने कहा था कि मस्जिद को इस्लाम के अनुयायियों द्वारा अता की जाने वाली नमाज का आंतरिक भाग नहीं मानने वाले 1994 के फैसले को बड़ी पीठ के पास भेजा जाए.
संबंधित खबर
और खबरें